गाजियाबाद। आयुष गंगवार, जून 16 -- गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। शहर की 7 सड़कों की सूरत बदलने की तैयारी है। मॉनसून से पहले इंदिरापुरम के मुख्य मार्गों को 8 करोड़ रुपये की लागत से संवारा जाएगा। सीआईएसएफ रोड से इसकी शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही छह और मार्गों को भी नए सिरे से बनाया जाएगा। काम पूरा होने पर इंदिरापुरम की चार से पांच लाख की आबादी को राहत मिलेगी। बीते साल हैंडओवर के बाद इंदिरापुरम की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है। सीवर, पार्क से लेकर सड़कों तक के काम शुरू हुए हैं। मॉनसून आने वाला है। ऐसे में जर्जर प्रमुख मार्गों को संवारने का काम नगर निगम ने शुरू किया है। 8 करोड़ रुपये की इस योजना में इंदिरापुरम के प्रमुख मार्गों को नए सिरे से बनाया जाएगा। सीआईएसएफ रोड इंदिरापुरम का मुख्य मार्ग है, जो इसे एक ओर एनएच-9 और द...