नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली में प्रदूषण की वजह से गंभीर हो चुके संकट को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। राज्य की रेखा गुप्ता सरकार ने 18 दिसंबर से राजधानी में गैर BS-VI वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। इसका मतलब यह है कि नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद जैसे पड़ोसी शहरों से हर दिन दिल्ली में आने वाले BS-III और BS-IV वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एक अनुमान के मुताबिक, एनसीआर के तीन बड़े शहरों गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में ही करीब 12 लाख ऐसे निजी वाहन हैं। इनके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, नूंह-मेवात, जयपुर आदि आसपास के शहरों से भी हर दिन लाखों लोग अपने निजी वाहनों से दिल्ली आते और जाते हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने साफ किया गया नियम का उल्लंघन करने वाल...