नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली में प्रदूषण की वजह से गंभीर हो चुके संकट को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। राज्य की रेखा गुप्ता सरकार ने 18 दिसंबर से राजधानी में गैर BS-VI वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। इसका मतलब यह है कि नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद जैसे पड़ोसी शहरों से हर दिन दिल्ली में आने वाले BS-III और BS-IV वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एक अनुमान के मुताबिक, एनसीआर में करीब 12 लाख ऐसे निजी वाहन हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने साफ किया गया नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली सरकार के ताजा आदेश के बाद गुरुग्राम के 2 लाख, नोएडा के 4 लाख और गाजियाबाद के 5.5 लाख वाहनों के लिए राजधानी में प्रवेश वर्जित हो गया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गुरुग्राम ...