ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल स्मार्ट टाउनशिप में फ्लैट खरीदने का मौका जल्द मिलेगा। ग्रुप हाउसिंग के लिए चार भूखंडों की योजना लाने की तैयारी चल रही है। अगले महीने या नए साल में योजना शुरू होने की उम्मीद है। टाउनशिप में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने से आवास की जरूरत महसूस की जा रही है। बिजली, पानी, सड़क समेत सभी जरूरी सुविधाओं का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है। दरअसल दिल्ली-मुंबई इंस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के अंतर्गत इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की तरफ से यहां 750 एकड़ में अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जा रही है। यहां एक ही परिसर में उद्योग, व्यावसायिक और आवास की सुविधा मिलेगी। यह भी पढ़ें- NCR में बड़ी छूट के साथ 4500 से अधिक फ्लैट खरीदने का ...