नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद NH-148A हाईवे अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। अधिकारियों के अनुसार यह जरूरी प्रोजेक्ट अगले चार महीनों में पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यह हाईवे DND फ्लाईवे से शुरू होकर कालिंदी कुंज, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और सोहना होते हुए सोहना से आगे जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचेगा। इससे दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक की भारी भीड़ काफी कम हो जाएगी।दिल्ली साइड पर तेजी से काम पूरा DND फ्लाईवे से आश्रम की तरफ आने वाला रैंप लगभग तैयार हो चुका है। पिछले हफ्ते ही बैरिकेड हटा दिए गए हैं। सराय काले खां को जोड़ने वाला दूसरा रैंप भी जल्द पूरा होने वाला है। सबसे जटिल हिस्सा कालिंदी कुंज के पास आगरा नहर पर बन रहा आर्च ब्रिज अब अंतिम स्टेज में है। जै...