नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने कक्षा 6 से 8वीं तक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स शुरू कर रहा है। यह प्रोग्राम डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन इन साइंस एंड मैथमेटिक्स (DESM), NCERT, नई दिल्ली द्वारा ऑफर किया जा रहा है। 40 हफ्ते का यह फ्लेक्सिबल ऑनलाइन कोर्स देश भर के साइंस टीचर्स के लिए बनाया गया है ताकि वे कॉन्सेप्चुअल समझ को मजबूत कर सकें, पढ़ाने के तरीके को बेहतर बना सकें और क्लासरूम प्रैक्टिस को अपग्रेड कर सकें। टीचर्स 24 घंटे लर्निंग मटीरियल एक्सेस कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार मॉड्यूल पूरे कर सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें, तो 2000 रुपये है और एनरोलमेंट 14 दिसंबर 2025 तक खुले हैं। यह प्रोग्राम 15 दिसंबर, 2025 से शुरू होगा।कोर्स की खास बातें- 1. यह पूरी तरह से ऑनला...