नई दिल्ली, फरवरी 18 -- NEET MDS 2025 Apply Online: नीट एमडीएस (NEET MDS) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 18 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक निर्धारित की गई है।महत्वपूर्ण तारीखें- 1. आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना- 18 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 2. करेक्शन विंडो- 14 से 17 मार्च 2025 3. दोषपूर्ण/गलत तस्वीर को सुधारने के लिए अंतिम करेक्शन विंडो- 27 से 31 मार्च 2025 4. एडमिट कार्ड जारी करना- 15 अप्रैल 2025 5. परीक्षा तिथि- 19 अप्रैल 2025 6. रिजल्ट की घोषणा- 19 मई 2025 7. नीट-एमडीएस 2025 के लिए पात्रता हेतु इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तिथि - 31 मार्च 2025NEET MDS 2025: नीट एमडीएस 2025 के ...