नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- NBEMS FMGE December 2025 Correction Window: चिकित्सा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने FMGE दिसंबर 2025 सत्र के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर आज, 29 दिसंबर 2025 से फाइनल एडिट विंडो एक्टिव कर दी गई है। यह उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जिनके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट या इमेज में कोई गलती रह गई थी।सुधार के लिए केवल 3 दिन का समय उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह सुधार की सुविधा केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध है। एडिट विंडो शुरू होने की तिथि: 29 दिसंबर 2025 अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025 (रात 11:55 बजे तक) अधूरी जानकारी के डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि: 2 जनवरी 2026आप किन चीजों में...