नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- NBEMS Exam Calendar 2026: मेडिकल और फार्मेसी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने वर्ष 2026 के शुरुआती छह महीनों में होने वाली विभिन्न प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए इस परीक्षा कैलेंडर में जनवरी से जून 2026 तक का पूरा ब्योरा दिया गया है, ताकि उम्मीदवार समय रहते अपनी तैयारी पुख्ता कर सकें।जनवरी से शुरू होगा परीक्षाओं का दौर साल 2026 की शुरुआत एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल परीक्षा (दिसंबर 2025 सत्र) के साथ होगी। यह परीक्षा 6, 7 और 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसके ठीक बाद, विदेश से डॉक्टरी की पढ़ाई कर भारत में प्रैक्टिस करने क...