नई दिल्ली, अगस्त 4 -- NBEMS Exam Calendar 2025 : मेडिकल क्षेत्र की प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) ने 4 अगस्त 2025 को एक बड़ी घोषणा की है। बोर्ड ने NBEMS एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है जिसमें NEET-SS, DrNB (SS), DNB (BS), FMGE और अन्य परीक्षाओं की संभावित तारीखें और शिफ्ट की जानकारी दी गई है। जो छात्र आवेदन कर चुके हैं या भविष्य में इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।NBEMS एग्जाम कैलेंडर 2025 कैसे डाउनलोड करें? 1. आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं 2. होमपेज पर "Tentative Schedule of forthcoming NBEMS examinations" के लिंक पर क्लिक करें (Public Notice सेक्...