नवादा, जनवरी 30 -- बिहार की नवादा पुलिस को एंटी नक्सल गतिविधियों में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक इनामी नक्सली कमांडर उमेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर सरकार ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा था। दस साल पहले हुई वारदात में उसकी गिरफ्तारी की गयी है जिसमें वह सालों से फरार चल रहा था। हार्डकोर नक्सली को नवादा सदर अस्पताल के पास से दबोचा गया। कई मामलों में उसकी तलाश थी नक्सली कमांडर उमेश रविदास की गिरफ्तारी 10 वर्ष पूर्व कौवाकोल में हुई वारदात मे की गयी है। कौवाकोल बाजार में करीब 150 से 200 नक्सलियों द्वारा आधुनिक हथियार से लैस होकर दो ट्रैक्टर को बीच बाजार में जला दिया गया था। इन नक्सलियों द्वारा बस्तर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया जा रहा था और बंद घोषित कर स्थानीय लोगों से मारपीट की गई थी। उसके ...