नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Nawada District Seats Overall Result: बिहार के मगध क्षेत्र के महत्वपूर्ण नवादा की पांच विधानसभा सीटों हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, रजौली पर मतगणना जारी है। दोपहर तक रिजल्ट आने की संभावना है। इस बीच नवादा की रजौली सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग तक नोटा तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस सीट पर एलजेपी उम्मीदवार विमल राजवंशी आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी की उम्मीदवार पिंकी यादव चल रही हैं। वहीं नवादा सीट पर जेडीयू, गोबिंदपुर सीट पर एलजेपी और झाझा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। यहां देखें अपडेट्स Nawada District Results LIVE 12:35 AM: नवादा की झाझा सीट पर जेडीयू के दामोदर रावत आगे चल रहे हैं। उन्हें 36323 वोट मिले हैं। वह 6715 वोटों से आगे हैं। दूसरे नंबर पर राजद के जय प्रकाश नारायण यादव हैं। उन्हें...