नई दिल्ली, मार्च 31 -- चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो गई है और आज यानी 31 मार्च को नवरात्रि का दूसरा दिन है। इन 9 दिनों में देवी के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। कहते हैं कि देवी के दूसरे रूप की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है और व्यक्ति की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। नवरात्रि के दूसरे दिन अपनों को खास शुभकामना संदेश भेजने के लिए यहां से देखें मैसेज- 1) या देवी सर्वभूतेषु मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन की शुभकामनाएं 2) नव दीप जलें, नव फूल खिलें रोज मां का आशीर्वाद मिलें इस नवरात्रि आपको वो सब मिलें जो आपका दिल चाहता है। जय माता दी चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन की शुभकामना...