नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्रि का हर एक दिन बेहद ही खास है। नवरात्रि के वैसे तो हर एक दिन का विशेष महत्व है। हर एक दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। वहीं दुर्गा अष्टमी और नवमी की पूजा को सबसे पवित्र माना जाता है। कई लोग पूरी नवरात्रि उपवास रखते हैं। कुछ लोग पहली और अष्टमी का उपवास रखकर संकल्प लेते हैं। पूरी नवरात्रि व्रत रखने वाले लोग अष्टमी या फिर नवमी में कन्या पूजन करके अपना उपवास को खोलते हैं। अगर आप पहली बार अष्टमी की पूजा करने वाले हैं तो इसमें लगने वाली सामग्री को एक बार नोट कर लें ताकि ऐन मौके पर हड़बड़ी ना करनी पड़ी।अष्टमी और नवमी की पूजा सामग्री 1. लोहे या स्टील का हवन कुंड 2. हवन सामग्री 3. आम की लकड़ी 4. शुद्ध देसी घी 5. कपूर 6. धूपबत्ती 7. शहद 8. कलावा 9. गंगाजल 10. पान और आम के पत्ते 11. पांच फल 1...