नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Navratri Havan, शारदीय नवरात्रि नवमी: आज है शारदीय नवरात्रि का 9वां दिन (नवमी तिथि)। नवरात्रि पूजा का समापन हवन अनुष्ठान के साथ सम्पन्न किया जाता है। ज्यादातर भक्तजन नवमी तिथि पर हवन करते हैं। नवरात्रि हवन पूरे विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त देखकर करना उत्तम माना गया है। पंचांग अनुसार आज शाम 07:01 मिनट तक नवमी तिथि रहेगी, जिसके बाद दशमी लग जाएगी। हवन पूजन पंडित जी से कराना अति फलदायक माना जाता है। अगर आप बिना घर पर स्वयं हवन पूजन करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आज दिनभर में हवन पूजन के शुभ मुहूर्त, हवन करने का आसान तरीका व मंत्र-7 शुभ मुहूर्त में करें नवरात्रि हवन पूजारवि योग: 08:06 ए एम से 06:15 ए एम, अक्टूबर 02लाभ: (उन्नति) 06:14 ए एम से 07:43 ए एमअमृत: (सर्वोत्तम) 07:43 ए एम से 09:12 ए एमशुभ: (उत्तम) 10:41 ए एम स...