नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Navratri Day 9: शारदीय नवरात्रि की नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का विधान है। 1 अक्टूबर को नवमी पर दुर्गा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। देवीपुराण के अनुसार, भगवान शंकर ने इनकी कृपा से ही इन सिद्धियों को प्राप्त किया था।शस्त्रों में सिद्धिदात्री माता को सिद्धि और मोक्ष की देवी के रूप में दर्शाया गया है। जानें शारदीय नवरात्रि नवमी पर पूजा मुहूर्त, माता सिद्धिदात्री की पूजा-विधि, भोग, प्रिय रंग, पुष्प, मंत्र और आरती-नवरात्रि के 9वें दिन इस मुहूर्त में करें मां सिद्धिदात्री की पूजाब्रह्म मुहूर्त 04:37 ए एम से 05:25 ए एमअभिजित मुहूर्त 11:47 ए एम से 12:35 पी एमविजय मुहूर्त 02:10 पी एम से 02:58 पी एमगोधूलि मुहूर्त 06:08 पी एम से 06:32 पी एमअमृत काल 02...