नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Navratri Day 6, Maa Katyayani Pooja: नवरात्रि की षष्ठी तिथि के दिन मां कात्यायनी की पूजा करने का विधान है। मां कात्यायनी की सवारी सिंह यानी शेर है। माता की चार भुजाएं हैं और उनके सिर पर हमेशा मुकुट सुशोभित रहता है। दो भुजाओं में कमल और तलवार धारण करती हैं। मां एक भुजा वर मुद्रा और दूसरी भुजा अभय मुद्रा में रहती है। मान्यता है कि अगर भक्त विधि-विधान से माता की पूजा करें तो उनके विवाह में आ रही अड़चनें खत्म हो जाती हैं।इस मुहूर्त में करें मां कात्यायनी की पूजा ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 ए एम से 05:24 ए एम अभिजित मुहूर्त- 11:48 ए एम से 12:35 पी एम विजय मुहूर्त- 02:11 पी एम से 02:59 पी एम गोधूलि मुहूर्त- 06:10 पी एम से 06:35 पी एम अमृत काल- 06:05 पी एम से 07:53 पी एम सर्वार्थ सिद्धि योग- 03:55 ए एम, सितम्बर 29 से 06:13 ए ए...