नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Navratri Day 3 Wishes : आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है। माता के भक्त नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करते हैं। मां चंद्रघंटा का स्वरूप बेहद सुंदर है। मां के इस स्वरूप के माथे पर अर्धचंद्रमां विराजमान है, जिसकी वजह से उन्हें चंद्रघंटा कहकर पुकारा जाता है माना जाता है कि मां चंद्रघंटा की पूजा से भय का नाश होता है और जीवन में शांति और समृद्धि बनी रहती है। अगर आप भी अपने मित्रों और परिजनों के जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो नवरात्रि के तीसरे दिन उन्हें मां चंद्रघंटा के ये शुभकामनाएं संदेश, कोट्स और मैसेज भेजकर नवरात्रि की मंगल कामना दे सकते हैं। 1 -या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।। जय मां चंद्रघंटा शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभक...