नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- शारदीय नवरात्रि का पवित्र हफ्ता चल रहा है। आज नवरात्रि के चौथे दिन पर मां दुर्गा के चौथे स्वरूप की पूजा-आराधना होती है। चौथे दिन में मां कूष्मांडा देवी की पूजा होती है। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। पूरी नवरात्रि लोग कुछ ना कुछ उपाय जरूर करते हैं। आज बात करेंगे एक आसान से उपाय की, जिसकी मदद से जिंदगी में आने वाली हर बाधा दूर हो जाएगी। आसान सा ये उपाय आप एक नारियल से कर सकते हैं।ऐसे करें नारियल से आसान सा उपाय इस उपाय के लिए सबसे पहले आपको एक जटा वाला यानी कि पानी वाला नारियल लेना है। इसे श्रीफल भी कहा जाता है। इस नारियल की मदद से जिंदगी में चल रही कोई भी समस्या का समाधान पाया जा सकता है। नवरात्रि के किसी भी दिन पूजा घर में बैठकर इस नारियल को अपनी गोद में रख लें। अब सच्च...