नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- हिंदू धर्म में मां दुर्गा की गिनती प्रमुख देवियों में सबसे ऊपर है। उन्हें शक्ति और फेमिनिन एनर्जी का प्रतीक माना जाता है। उनके होने से यूनिवर्स की सारी व्यवस्था ठीक रहती है और समय-समय पर बुराइयों का अंत भी होता है। मां दुर्गा के नौ स्वरूप हैं। नवरात्रि में उनके इन्हीं नौ स्वरूपों की पूजा होती है। आज बीते सोमवार ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई है। आज नवरात्रि का चौथा दिन है। इस दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है। वहीं हर दिन की तरह आज के दिन का भी एक विशेष रंग है। मान्यता है कि नवरात्रि के चौथे दिन इस रंग के कपड़े पहनने से मां कूष्मांडा की असीम कृपा बरसती है।नवरात्रि में कौन सा रंग? बता दें कि नवरात्रि के चौथे दिन रॉयल ब्लू रंग के कपड़े पहनने की परंपरा है। इस रंग का खास महत्व है। आज के ...