नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- साल भर में नवरात्रि दो बार आती हैं। लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करके अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए कामना करते हैं। इस समय शारदीय नवरात्रि चल रही है, जोकि इस बार 9 की बजाय 10 दिन चलेगी। ये दुर्लभ योग लगभग 27 साल बना है। जहां दुर्गा अष्टमी 30 सितंबर को है वहीं नवमी की पूजा 1 अक्टूबर को होगी। बात की जाए दुर्गा अष्टमी की तो ये अपने आप में खास है। इस दिन की पूजा का सबसे ज्यादा महत्व होता है। इसी तरह नवमी की पूजा का भी महत्व है। कुछ लोग अष्टमी को व्रत खोलते हैं तो वहीं कुछ लोग नवमी को पारण करते हैं। कई लोग व्रत कब खोला जाए? इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में नवरात्रि के व्रत को लेकर कोई भी गलती ना करें।जल्दबाजी में ना करें ये काम दुर्गा अष्टमी पर व्रत खोलने वाले लोग कभी भी जल्दब...