नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नवरात्रि का आज पांचवा दिन है। इसी सोमवार से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि इस बार 9 की बजाय 10 दिन की पड़ेगी। ऐसा संयोग लगभग 27 साल बाद बन रहा है। आज पांचवे दिन मां दुर्गा के स्वरूप कूष्मांडा की पूजा की जाएगी। मान्यता है कि सच्चे मन से अगर इनको पूजा गया तो वो जिंदगी में आने वाले हर एक कष्ट को दूर करती हैं। और तो और उनके आशीर्वाद से हर काम आसानी से पूरा होता चला जाता है। वहीं कल स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। हर की तरह इस दिन के लिए भी एक विशेष रंग है। नवरात्रि के छठे दिन इस रंग के कपड़े पहनना काफी शुभ होता है। साथ ही जानेंगे कि कल स्कंदमाता को किस चीज का भोग लगाया जाता है?छठे दिन का शुभ रंग स्कंदमाता को पीला रंग काफी प्रिय है। ऐसे में नवरात्रि के छठे दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। पीले रंग के किसी भी श...