नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- शारदीय नवरात्र में श्रीमद् देवी भागवत पुराण का पाठ करना बहुत लाभ कारी होता है। श्रीमद् देवी भाग्वत पुराण में इसका महत्व बताया गया है। इसके अलावा यहां जानें इसके क्या लाभ होते हैं और इसको पढ़ते हैं तो किन बातों का ध्यान रखें। रोज इस नित्य भक्तिपूर्वक श्रवण करता है, उसके लिये कुछ भी कहीं और कभी दुर्लभ नहीं है। उसे मां भगवती की कृपा मिलती है। दस दिनों में पूरा पाठ खत्म करना चाहिए। जो नवरात्र के नौ दिनों में इस पाठ को करता है, पुत्रहीन व्यक्तिको पुत्र, धन चाहने वाले को धन मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि यह पुराण जिस घरमें विधिपूर्वक पूजन कर रखा जाता है और जहां इसका पाठ होता है, उस घर को लक्ष्मी तथा सरस्वती कभी नहीं छोड़तीं। इसके अलावा बुरी शक्तियां वहां झांक भी नहीं सकती। जो इस पुराण के एक-एक पाठ करता है सध्याय है, वह ज्...