नई दिल्ली, मई 22 -- Nautapa 2025 : 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है, जो गर्मी के लिहाज से सबसे अधिक तीव्र और तपती हुई अवधि मानी जाती है। इस दिन सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जो कि नौतपा के आरंभ का संकेत है। नौतपा 2 जून तक रहेगा। नौतपा को साल का सबसे गर्म समय माना जाता है। इस बीच सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं। यह स्थिति प्राकृतिक रूप से असंतुलन पैदा कर सकती है। इससे लू, भीषण गर्मी, सूखा और मौसम में असामान्य परिवर्तन देखे जा सकते हैं। ऐसे में कभी-कभी आंधी-तूफान जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो जाती हैं। नौतपा क्या होता है- नौतपा यानि कि नौ दिन की तपिश, यह तब शुरू होता है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस वर्ष सूर्य 25 मई को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह नौ दिन धरती पर गर...