नई दिल्ली, मई 19 -- Nautapa 2025: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो नौतपा प्रारंभ होते हैं और सूर्य के मृगशिरा नक्षत्र में आने पर समाप्त होते हैं। नौतपा की अवधि 09 दिन की होती है, जब धरती का तापमान सबसे अधिक होता है। इस साल नौतपा 25 मई से शुरू होगा और 08 जून को समाप्त होगा। ज्येष्ठ माह के इन 9 दिनों में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है। जानें नौतपा से जुड़ी अन्य खास बातें- नौतपा की तिथि कब से कब तक है: ग्रहों के राजा सूर्य 25 मई को सुबह 03 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे 15 दिन तक इस नक्षत्र में रहने के बाद 08 जून को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। जानकारों का मानना है कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में होने से उनकी किरणें धरती पर सीधी और तेज पड़ती हैं, यही कारण है कि इस अवधि में गर...