नई दिल्ली, मई 3 -- अगले हफ्ते नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com) की पैरेंट कंपनी इंफो एज (Info Edge India Ltd) के शेयरों का बंटवारा किया जाएगा। कंपनी अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांट रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। बता दें, बीते 10 सालों के दौरान इंफो एज के शेयरों की कीमतों में 800 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।किस दिन है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में इंफो एज ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकडों में बांटा जाएगा। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू इस स्टॉक स्प्लिट के बाद घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। कंपनी ने बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई 2025 है। यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की यह कंंपनी IPO के लिए कमर कस कर तैयार2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी इंफो एज न...