नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने नाटो सदस्यता की अपनी लंबी जिद को छोड़ने की बात कही है। हालांकि इसको लेकर एक शर्त भी रख दिया है। राष्ट्रपति के अनुसार, पश्चिमी देश यूक्रेन को मजबूत और कानूनी रूप से बाध्यकारी सुरक्षा गारंटी प्रदान करने को तैयार हैं तो हम पीछे हटने को तैयार हैं। यह बयान बर्लिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूतों स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ महत्वपूर्ण शांति वार्ता से ठीक पहले आया है। बता दें कि जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के साथ होने वाली अपेक्षित बैठक से पहले चांसलरी पहुंचे थे। यह बैठक बर्लिन में यूक्रेनी, अमेरिकी और यूरोपीय अधि...