एपी, जुलाई 21 -- रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हालिया महीनों का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब सोमवार से NATO के सदस्य देशों की अहम वर्चुअल बैठक होने वाली है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई हथियार डील और NATO सहयोगियों द्वारा यूक्रेन को सैन्य समर्थन देने पर चर्चा होगी। रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हुए हैं। हमला करीब 6 घंटे तक चलता रहा। इस दौरान रूस की ओर से 426 ड्रोन और 24 मिसाइलें दागीं गईं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि देश को तत्काल उन्नत वायु रक्षा प्रणाली की जरूरत है।कीव पर छह घंटे तक हमला, दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने कीव पर कुल 426 ड्रोन के साथ 24 मिसाइलें दागीं। इनमें से 200 ड्रोन इंटरसेप्ट ...