नई दिल्ली, अगस्त 28 -- National Sports Day 2025: हर साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेलों को समर्पित होता है। इस मौके पर छात्रों और युवाओं में खेल भावना जगाने के लिए हमने तैयार की है 10 सवालों की स्पोर्ट्स क्विज, जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी, ओलंपिक उपलब्धियां और खेल पुरस्कारों से जुड़े रोचक प्रश्न शामिल हैं। आइए देखें आप कितने सवाल सही कर पाते हैं।क्विज चैलेंज: नेशनल स्पोर्ट्स डे स्पेशलQ1. भारत में नेशनल स्पोर्ट्स डे कब मनाया जाता है? a) 15 अगस्त b) 29 अगस्त c) 5 सितम्बर d) 2 अक्टूबर उत्तर: b) 29 अगस्तQ2. यह दिन किस महान खिलाड़ी की जयंती पर मनाया जाता है? a) पी.टी. उषा b) ध्यानचंद c) कपिल देव d) मिल्खा सिंह उत्तर: b) ध्यानचंदQ3. मेजर ध्यानचंद किस खेल से जुड़े थे? a) फुटबॉ...