नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- National Mathematics Day 2025: आज 22 दिसंबर है, वह दिन जब पूरा भारत महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय गणित दिवस' (National Mathematics Day) मना रहा है। साल 2012 में भारत सरकार ने रामानुजन के अभूतपूर्व योगदान को सम्मानित करने के लिए उनके जन्मदिन को इस खास दिन के रूप में मनाने की घोषणा की थी। आज का दिन न केवल रामानुजन की प्रतिभा को याद करने का है, बल्कि गणित के डर को दूर कर इसकी सुंदरता और महत्व को समझने का भी है।असाधारण प्रतिभा के धनी थे रामानुजन 1887 में तमिलनाडु के ईरोड में जन्मे श्रीनिवास रामानुजन की कहानी हर छात्र के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बिना किसी औपचारिक उच्च शिक्षा के गणित के क्षेत्र में ऐसी ऊंचाइयों को छुआ कि दुनिया के बड़े-बड़े विद्वान हैरान रह गए। इन्फिनिट स...