भागलपुर, नवम्बर 14 -- Nathnagar Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार के भागलपुर जिले की नाथनगर सीट पर मुकाबला आरजेडी और एनडीए की लोजपा-आर के बीच है। राजद ने शेख जियाउल हसन पर दांव लगाया है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी LJP-R ने मिथुन कुमार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने मो. इस्माइल को कैंडिडेट बनाया है। प्रशांत किशोर की जन सुराज भी मैदान में है। अजय राय को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर सभी दलों ने नए चेहरों पर दांव लगाया है।नाथनगर सीट की मतगणना की पल-पल के अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहें। 02:22 PM- Nathnagar Assembly Seat Result LIVE 2025: नाथनगर की सीट पर लोजपा-आर के प्रत्याशी मिथुन कुमार आगे चल रहे हैं। वहीं राजद के शेख जिया पीछे चल रहे हैं।14 राउंड की मतगणना मिथुन कुमार (लोजपा-आर)- 52381...