नई दिल्ली, जून 22 -- वैज्ञानिकों को हाल ही में अंतरिक्ष से एक अत्यंत शक्तिशाली और रहस्यमयी रेडियो सिग्नल मिला, जिसने कुछ पल के लिए पूरे आकाश में मौजूद बाकी सभी वस्तुओं को पीछे छोड़ दिया। सबसे हैरानी की बात यह थी कि यह सिग्नल Relay 2 नामक एक सैटेलाइट से आया, जिसे NASA ने 1964 में लॉन्च किया था और जो करीब 6 दशकों से पूरी तरह निष्क्रिय पड़ा है।क्या है Relay 2? Relay 2, नासा का एक प्रायोगिक कम्युनिकेशन सैटेलाइट था, जिसे Relay प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था। यह 1964 में अंतरिक्ष में भेजा गया था। 1965 में इसका उपयोग बंद कर दिया गया और 1967 तक इसके सभी तकनीकी उपकरण पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके थे।कैसे मिला रहस्यमयी सिग्नल? पिछले साल 13 जून को ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलिया का स्क्वेयर किलोमीटर एरे पाथफाइंडर टेलीस्कोप (ASKAP) से एक त...