नई दिल्ली, जुलाई 27 -- कल्पना कीजिए, धरती से करीब 6 अरब किलोमीटर दूर, जहां न कोई इंजीनियर है, न कोई औजार... वहां एक कैमरा खराब हो जाए तो क्या किया जा सकता है? लेकिन NASA ने असंभव को संभव कर दिखाया। जुपिटर ग्रह की परिक्रमा कर रहे Juno स्पेसक्राफ्ट के कैमरे में खराबी आ गई थी, लेकिन धरती पर बैठे वैज्ञानिकों ने उसे दूर से ही 'हील' कर दिया। यह मिशन न सिर्फ तकनीकी चमत्कार है, बल्कि भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए नई राह भी खोलता है। नासा के जुपिटर मिशन 'जूनो' की कैमरा प्रणाली JunoCam को हाल ही में बड़ा सुधार मिला है। जुपिटर के शक्तिशाली विकिरण से खराब हुई इस कैमरे को वैज्ञानिकों ने 370 मिलियन मील (करीब 6 अरब किलोमीटर) दूर से हीट ट्रीटमेंट तकनीक से सफलतापूर्वक ठीक किया है। इस तकनीक के जरिए कैमरे को 25 डिग्री सेल्सियस तक गर्म किया गया, जिससे उ...