गाजियाबाद, नवम्बर 13 -- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने गाजियाबाद के दुहाई स्थित नमो भारत डिपो में सोलर ऑन ट्रैक योजना की शुरुआत की है। सोलर पैनल डिपो परिसर में कॉरिडोर की पटरियों के बीच में लगाए गए हैं। इससे बिजली की बचत होगी। ट्रेन के परिचालन को छोड़कर बिजली से जुड़े सभी कार्य सोलर पैनल से होंगे। दावा है कि देश यह में किसी भी आरआरटीएस या मेट्रो प्रणाली में अपनी तरह की पहली पहल है। पायलट योजना के अंतर्गत दुहाई स्थित नमो भारत डिपो में पिट व्हील ट्रैक पर सोलर पैनल्स लगाए गए हैं। यहां लगभग 70 मीटर लंबे ट्रैक पर 550 वाट पीक के 28 सोलर पैनल लगे हैं। इनकी कुल संयंत्र क्षमता 15.4 किलोवाट पीक है। इस पहल से अनुमान है कि हर साल लगभग 17,500 किलोवाट ऊर्जा पैदा होगी, जिसके परिणामस्वरूप हर साल 16 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में...