नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Nagpur Election Result LIVE: नागपुर महानगरपालिका में गुरुवार को हुए चुनाव के बाद आज नतीजे आएंगे। थोड़ी देर में मतगणना शुरू हो जाएगी। NMC सहित राज्य के 29 नगर निकायों में गुरुवार को लंबे अंतराल के बाद सम्पन्न कराए गए थे। पिछले नागपुर महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 151 सीट में से 108 सीट जीत कर सत्ता हासिल की थी। वहीं कांग्रेस ने 28, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10, तब अविभाजित रही शिवसेना ने 2 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अविभाजित) ने एक सीट जीती थी। बता दें कि NMC के अंतर्गत पूरे शहर में 38 वार्ड हैं। नागपुर के करीब 24 लाख वोटर इन 38 वार्ड सदस्यों को चुनने के लिए मतदान करते हैं। इस बार नागपुर में शिंदे की शिवसेना ने BJP के साथ गठबंधन किया है। यहां अजित पवार, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की सेवा अलग-अल...