नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नाग पंचमी के दिन नागों की विशेष पूजा अर्चना करना चाहिए। पूजा के लिए घी, खीर और गुग्गल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस अपने परिवार के साथ भोजन करना चाहिए । प्रथम मीठा भोजन करना चाहिए और उसके बाद अपने हिसाब से भोजन कर सकते हैं। नाग पंचमी क्यों मनाई जाती है, नागों का इस तिथि से क्यों खास नाता है, यह जानने के लिए आपको नागों से जुड़ी यह कथा पढ़नी चाहिए। इस कथा का वर्णन अग्नि पुराणों में मिलता है। एक बार राक्षसों और देवताओं ने मिलकर समुद्र का मंथन किया। उस समय समुद्र से अतिशय शेत उच्चैःश्रवा नामका एव अश्च निकला। उसे देखकर नागमाता कद्रू ने अपनी सौत से कहा कि देखो, यह अशेत वर्ण का है, लेकिन इसके बाल काले दिख रहे हे । तब विनता ने कहा कि न तो यह अश्च श्वेत है, न काला है ओर न लाल। यह सुनकर कद्रूः कहा कि मेरे सा...