नई दिल्ली, जुलाई 29 -- आज सावन मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि 29 जुलाई को नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है नाग पंचमी पर आज शिवयोग पूरे दिन रहेगा। आपको बता दें कि भगवान शिव को अधिकांश शुभ कार्यों के लिए के इस योग को श्रेष्ठ माना जाता है। इस योग की गिनकी शुभ मुहूर्तों में होती है और इस योग में पूजा और उपायों करने से भगवान शिव सभी को पूरा करते हैं। आज महत्वपूर्ण शिव योग दिनभर रहेगा तो उसके साथ औदायिक, सर्वार्थ सिद्धि व लक्ष्मी योग बना हुआ है। हालांकि सोमवार रात 11.43 बजे से पंचमी तिथि का आरंभ हो जाएगी, लेकिन उदया तिथि मिलने के कारण आज शिव योग में भगवान शिव और नागों की पूजा की जाएगी।क्या भोग लगाते हैं नाग पंचमी पर सभी जगह अपनी परंपरा के अनुसार भोग लगाया जाता है। कई जगह इस दिन घर के बाहर नाग देवता की आकृति बनाकर उन्हें खीर और पूरी का भोग लग...