नई दिल्ली, जुलाई 28 -- Nag Panchami 2025: सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनेगी, जो 29 जुलाई (उदया तिथि अनुसार) को है। कई वर्षों बाद इस साल नाग पंचमी पर मंगला गौरी और नाग पंचमी का अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन नाग देवता के साथ भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना अत्यंत लाभकारी रहेगी। पंचांग अनुसार, सावन शुक्ल पंचमी तिथि का प्रारंभ 28 जुलाई को रात 11:24 मिनट पर हो रहा है, जो 29 जुलाई की रात 12:46 बजे तक रहेगी। मान्यता है कि नागपंचमी के दिन नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में शांति, रक्षा एवं समृद्धि आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का दमन किया था।घर पर इस आसान विधि से करें नाग पंचमी पूजा धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन खेतों के किनारे या घर के दरव...