नई दिल्ली, जनवरी 5 -- एकता कपूर के शो नागिन 7 की हाल में ही शुरुआत हुई है। इस बार नागिन के किरदार में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आ रही हैं। इसके अलावा ईशा सिंह, नमिक पॉल, कुशाग्रे दुआ जैसे एक्टर्स नजर आ रहे थे। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें तो शो से एक एक्टर का पत्ता साफ होने वाला है और उसकी जगह नए एक्टर की एंट्री होगी। इसके अलावा अनंता के खिलाफ एक नई नागिन भी शो में नजर आने वाली हैं जो ऑडियंस को खुश कर देगा।इस एक्टर को शो से किया बाहर रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ एक हफ्ते में एकता कपूर के इस शो से एक्टर कुशाग्रे दुआ को निकाल दिया है। शो में उन्हें रवीश के किरदार में देखा जा रहा था। रवीश को शो से बाहर करने के पीछे का कोई साफ कारण सामने नहीं आया। लेकिन उन्हें रिप्लेस कर नए एक्टर को एंट्री दे दी गई है। कुशाग्र दुआ की जगह वेदांत सलूजा शो में शामि...