नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- एकता कपूर के टीवी शो 'नागिन 7' को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। नागिन के सातवें सीजन के आने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में फाइनली 'नागिन 7' का प्रीमियर आखिरकार हो चुका है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल प्ले कर रही हैं। प्रियंका 'नागिन 7' में आने की खबरों को लेकर शुरू से ही चर्चा में बनी हुई हैं। इस ऐसे में अब फैंस 'नागिन 7' में प्रियंका की फीस जानने को लेकर बेताब हैं। तो चलिए जानते हैं प्रियंका की 'नागिन 7' की फीस।'नागिन 7' के लिए प्रियंका को मिली कितनी फिस सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चाहर चौधरी को 'नागिन 7' के हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। बिग बॉस 16 के दौरान, उनकी हफ्ते की कमाई लगभग 5 लाख रुपये थी, जिसमें आखिरी हफ्ते की फीस 10 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। हा...