नई दिल्ली, जनवरी 19 -- टीवी सीरियल नागिन 7 के सात एपिसोड ऑडियंस के सामने आ चुके हैं। इन एपिसोड्स में पूर्वी और अनंता की कहानी, इनके परिवार का मर्डर और अनंता की वापसी दिखाई गई है। अनंता अपने परिवार की मौत का बदला लेने अब वापस नए अवतार में सूरी परिवार में आ चुकी है। इन सातों एपिसोड में पहली बार प्रियंका चाहर चौधरी की नागिन के पूरे लुक में दिखाया गया था। अब अनंता, अहाना बनकार सूरी परिवार में वापस आई और वो अपने परिवार का बदला लेगी।अपना इंतजाम लेगी अनंता आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विक्रम अहाना यानी अनंता को परिवार से मिलवाएगा। इस दौरान आर्यमन को अनंता के अतीत को पहचानने की कोशिश करेगा। लेकिन अनंता जो पहले आर्यमन को पसंद करने लगी थी अब वो उसे विलेन समझकर दूरी बना लेगी। कहानी में मजेदार ट्विस्ट तब आएगा जब परमीत को नागमणि का कनेक्शन अनंत...