नई दिल्ली, जून 26 -- अधिकतर महिलाओं को साड़ी बेहद पसंद होती है, पर वे इसे पहन नहीं पाती। वर्किंग महिलाएं जिस दिन साड़ी पहनने का सोचती हैं, अक्सर ऑफिस के लिए लेट हो जाती हैं। बहुत सी ऐसी महिला भी हैं, जिनके लिए साड़ी पहनना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है। पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, ready to wear साड़ी सहित कई अन्य लाइटवेट साड़ियां हैं जिन्होंने आपका काम आसान बना दिया है। इन साड़ियों को पहनने में 2 से 4 मिनट लगते हैं। खासकर ये वर्किंग महिलाओं के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। Ready to wear साड़ी लॉन्च होने से आपका समय तो बचता ही है, साथ ही आप मिनटों में स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। MYNTRA पर CLEARANCE SELL लाइव हो चुका है, ये 25 जून से लेकर 30 जून तक चलेगा। इस दौरान आपको अपने पसंदीदा सभी आइटम्स पर 50 से 80% तक का आकर्षक ऑफ मिल जाएगा। सा...