नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- ठंड बढ़ गई है और ऐसे में हाई नेक स्वेटर्स बहुत काम आते हैं। ऑफिस जाना हो या कॉलेज चाहें आउटिंग पर जाना हो, हाई नेक स्वेटशर्ट शरीर पर पूरी तरह कंफर्टेबल महसूस होते हैं। ये न केवल कंफर्टेबल हैं, बल्कि देखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं। इन्हें ओवरकोट या डेनिम जैकेट्स के साथ लेयर कर सकती हैं। ये गर्दन को कवर रखते हैं और बॉडी में हवा का बहाव रोकते हैं, जिससे ठंड से पूरी तरह बचा जा सकता है। MYNTRA पर चल रहे SALE में इस समय हाई नेक स्वेटर्स पर 50 से 80% तक ऑफ मिल जाएगा, यानी इन्हें आधे से कम दाम में ऑर्डर कर सकती हैं। ROADSTER की इस हाई नेक स्वेटर का लुक एस्थेटिक और अट्रैक्टिव है। इस पर बने पैटर्न आप सभी को बेहद पसंद आएंगे। साथ ही इसकी फैब्रिक भी लाइटवेट है, परंतु बॉडी को पूरी तरह वार्म रखती है। आप इसे बैगी जींस या पैं...