मुंबई, फरवरी 13 -- दिल्ली के एक कार्यक्रम में शरद पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया, जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) में विवाद पैदा हो गया। शिवसेना ने शरद पवार की आलोचना की और अब आदित्य ठाकरे ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। हालांकि, इस दौरान उन्होंने शरद पवार से मुलाकात नहीं की, जबकि वे भी दिल्ली में ही हैं। इसकी वजह से सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या एमवीए में सबकुछ ठीक है? आखिर दिल्ली में शरद पवार के होने के बाद भी ठाकरे ने उनसे दूरी क्यों बनाई। ठाकरे ने दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी सवाल उठाए। बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन से पहले एक गैर सरकारी संगठन सरहद...