मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- Muzaffarpur Chunav Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले के 94 मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी)के रंजन कुमार चुनाव जीत गए हैं। विजेंद्र चौधरी पांचवीं बार जीत के लिए मैदान में थे पर कामयाबी नहीं मिली। उपहले चरण में 6 नवम्बर को यहां 59.17 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 17:10 PM- Muzaffarpur Chunav Result 2025 LIVE: 29वें राउंड की गिनती के बाद मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के रंजन कुमार की जीत हुई है। हालांकि औपचारिक ऐलान बाकी है। रंजन कुमार को अबतक 97493 वोट मिल चुके हैं और कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी से 32285 वोटों से आगे चल रहे हैं। 16. 10 PM- Muzaffarpur Chunav Result 2025 LIVE: 24वें राउंड की गिनती के बाद जफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार ने 76806 वो...