नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Muzaffarpur District Seats Overall Results: मुजफ्फरपुर की औराई, मीनापुर, बोचहां (SC), सकरा (SC), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज और गायघाट ग्यारह सीटों में से दस एनडीए ने जीत ली है। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में NDA ने 11 में से 6 सीटों पर जीत हासिल की थी। महागठबंधन को 5 सीटें मिली थीं। इस बार महागठबंधन का एक तरह से सफाया हो गया है। उसे केवल एक सीट मिली है। मुजफ्फरपुरः रंजन कुमार (BJP) जीते 100477, बिजेंद्र चौधरी (Congress) हारे 67820 कुढ़नी (Kurhani)ः केदार गुप्ता (BJP) जीते 107811, सुनील कुमार सुमन (राजद) हारे 98093 औराई (Aurai): रमा निषाद (BJP) जीते 104085, भोगेंद्र सहनी (वीआईपी) हारे 46879 पारू (Paroo): शंकर प्रसाद यादव (RJD) जीते 95272, मदन चौधरी (आरएलएम) हारे 66445 गायघाट (Gai Ghat): को...