नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Munger District Seats Overall Results: बिहार के महत्वपूर्ण जिलों में शामिल मुंगेर जिले की सभी तीन विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। 2020 के चुनाव में मुंगेर की तीन सीटों में से दो सीटें एनडीए, एक महागठबंधन ने जीती थी। इस बार इन तीनों सीटों पर पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में हैं। तारापुर सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर में भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनकी वजह से सबकी नजरें मुंगेर जिले के चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं।मुंगेर विधानसभा सीट 2020 में इस सीट पर भाजपा के प्रणव कुमार यादव ने राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी को कड़े मुकाबले में हराया था। इस बार भ...