नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Multibagger stocks: मल्टीबैगर स्टॉक पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) के शेयरों में लॉन्ग टर्म में तूफानी तेजी देखने को मिली है। 2016 में इस कंपनी के शेयरों का भाव 65 रुपये पर था। अब कंपनी के शेयरों का भाव 11635 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी बीते 9 साल के दौरान 179 गुना तेजी देखने को मिली है।5 साल में 7640 प्रतिशत की तेजी पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 5 साल में 7640 प्रतिशत की तेजी के साथ बढ़ा था। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 9 साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का दांव लगाया होगा और अबतक होल्ड रखा होगा तो उनका रिटर्न बढ़कर 1.80 करोड़ रुपये हो गया होगा।बीते 6 महीने के दौरान संघर्ष करता आ रहा है स्टॉक लॉन्ग टर्म में मालामाल करने वाला यह स्टॉक पिछले कुछ समय के दौरान संघर्ष करते नजर आ रहा है। बीते 6 महीने के दौर...