नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Multibagger Stock: शेयर बाजार के विषय में एक्सपर्ट्स हमेशा यह बात कहते हुए सुनाई देते हैं कि अगर अच्छे स्टॉक पर दांव लगाया जाए तो यह किस्मत पलट कर रख देगा। श्री अधिकारी ब्रदर्श टेलीविजन नेटवर्क (Sri Adhikari Brothers Television Network Limited) ने अपने पोजीशनल निवेशकों के पास कुछ ऐसा ही किया है। कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। करीब 5 साल पहले ही इस कंपनी के शेयरों का भाव 2 रुपये से भी कम था। जोकि अब 1400 रुपये को पार गया है। यानी अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का दांव तब लगाया होगा उनका पैसा 9.04 करोड़ रुपये हो गया होगा। यानी इस स्टॉक ने 5 साल में करोड़पति बना दिया है। यह भी पढ़ें- Rs.600 का शेयर Rs.10000 के पार पहुंचा, उदय कोटक ने की छप्परफाड़ कमाईआज भी शेयरों में तेजी गुरुवार को बाजार के मजबूत ...