कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 21 -- मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के एमटेक करने वाले छात्रों को मनचाहे क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन का मौका मिलेगा। इसके लिए एमएमएमयूटी ने एमटेक करने वाले छात्रों के लिए तीन नए कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्सों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेशियल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा साइबर फोरेंसिक्स शामिल हैं। इसके अलावा पहली बार एमटेक में 12 सीटें भी बढ़ाई गई है। अब एमटेक में 30 छात्रों का प्रवेश हो सकेगा। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की ओर से संचालित परास्नातक पाठ्यक्रम एमटेक कंप्यूटर साइंस में वर्तमान प्रवेश क्षमता 18 सीट हैं। इन सीटों में इस बार बढ़ोत्तरी की गई है। वित्तीय समिति से लेकर अन्य बोर्ड में इसे पास भी करा लिया गया है। ऐसे में अब नए सत्र से 30 सीट पर प्रवेश होगा। इन सबके बीच प्र...